November 24, 2024
wp-1630902349770.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 5 सितंबर 2021

खटीमा से शुरू हुई पहले चरण की कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज काशीपुर पहुंची यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया. तो वहीं, टिकट के दावेदारों ने भी अपना दमखम दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इसके बाद परिवर्तन यात्रा काशीपुर के जी बी पंत इंटर कॉलेज पहुंची जहां एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

खटीमा से शुरू हुई थी यात्रा
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत खटीमा से की गई थी जिसके चलते आज परिवर्तन यात्रा रामनगर होते हुए काशीपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा की अगुवाई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के माध्यम से की.  

देर शाम पहुंची कांग्रेस परिवर्तन यात्रा काशीपुर के किला तिराहा से निकाली गई परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। यहां से परिवर्तन यात्रा जीबी पंत इंटर कालेज पहुंची, जहां जनसभा का आयोजन किया गया। रामनगर व जसपुर होते हुए रविवार देर शाम काशीपुर पहुंची यात्रा के जरिये कांग्रेस ने एकजुटता, संगठनात्मक क्षमता और जनसमर्थन दिखाने के साथ-साथ भाजपा पर जमकर हमला बोला।

काशीपुर पहुंची कांग्रेस परिवर्तन यात्रा की झलकियां

हरीश रावत ने शहर के पुराने पूर्व सांसद स्व.सत्येंद्र चंद्र गुडिया,केसी सिंह बाबा,शिवनंदन अग्रवाल, विनोद वात्सल्य,चतुर्वेदी परिवार,कांग्रेस नेताओं को किया याद

काशीपुर के इंटर कॉलेज दीपन पहुंची परिवर्तन यात्रा में सभी नेताओं ने संबोधित किया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंच से स्थानीय कांग्रेस नेताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। हरीश रावत ने शहर के पुराने दिग्गज कांग्रेस नेताओं की याद दिलाई। पूर्व सांसद स्व सत्येंद्र चंद्र गुडिया और उनके परिवार का कांग्रेस के प्रति योगदान की चर्चा करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह गुड़िया करण चंद्र सिंह बाबा शिव नंदन अग्रवाल विनोद वात्सल्य चतुर्वेदी परिवार,हरीश रावत ने इन सभी परिवारों से अपील की कि इस बार यह सभी परिवार मिलकर अगर जोर लगा दें तो काशीपुर में कांग्रेस का वर्षों पुराना सूखा दूर हो सकता है। 

काशीपुर के गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज मैं पहुंची परिवर्तन यात्रा का दृश्य

जनता परेशान हो गई है
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार का इससे कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बदलने का ही काम किया जा रहा है. 5 साल में तीन मुख्यमंत्री बदल दिए गए और जनता की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. युवा बेरोजगार हैं, कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से आम जनता परेशान हो गई है और सरकार अपनी मनमर्जी अपना रही है.

जनता बदलाव चाहती है

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उन्हें जनता का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आम जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों से परेशान होकर अब प्रदेश में बदलाव चाहती है.

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। वहीं, टिकट के दावेदारों ने अपना दमखम दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस नेत्री श्रीमती विमला गुड़िया, मुक्ता सिंह, श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय विकल्प गुड़िया इंदूमान, उमा वात्सल्य,, लता शर्मा, अलका पाल, रोशनी बेगम, गीता चौहान,

महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, विमल गुड़िया मनोज जोशी, उमेश जोशी, विनोद वात्सल्य, आशीष अरोरा बाबी, तरविंदर सिंह मारवाह, राजीव चौधरी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, अरुण चौहान, महेंद्र बेदी जयसिंह गौतम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, शफीक अहमद अंसारी, अर्पित मेहरोत्रा, अनुराग सिंह, शशांक सिंह, मंसूर अली मंसूरी, एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष विकास कौशिक,प्रभात साहनी, शहजाद भाई, इलियास माहीगीर, संजय सेठी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page