Share This News!
काशीपुर। 28 अगस्त 2021
एक महिला को विश्वास में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उससे धोखाधड़ी कर रुपए हड़प करने के मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। बता दें कि ढकिया कला ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी निवासी महिला ने अपने जेठ के पुत्र प्रदीप कुमार पुत्र नेपाल सिंह पर उसके साथ प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए इस दौरान आरोपी ने महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर रुपए भी हड़प कर लिए ।महिला ने इसकी शिकायत कुंडेश्वरी पुलिस चौकी से की परंतु पुलिस ने जब उसकी सुनवाई नहीं की तो इसकी शिकायत महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस को आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। बता दें कि महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी शिकायत में कहा था कि उसके पति की 4 जुलाई 2016 को मृत्यु हो गई थी। उसने बताया कि उसके जेठ का पुत्र प्रदीप कुमार उसके गांव में ही रहता है।
इस दौरान वह सहानुभूति दिखाते हुए उसके घर आने जाने लगा और उसके पति के बीमे के रुपए दिलाने के लिए उसकी मदद करने लगा उसने बताया कि इस दौरान उसने उसे अपने प्रेम जाल में फसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए उसने बताया कि वह उससे बैंक की पासबुक और एटीएम कार्ड भी अपने पास ही इस्तेमाल में करने लगा। उसने बताया कि इस दौरान प्रदीप ने उसके बैंक खाते से सारे रुपए निकाल लिए और उसके घर आना जाना बंद कर दिया प्रदीप कुमार के घर ना आने पर उसे संदेश हुआ तो वह बैंक पहुंची जहां पर उसने अपने बैंक खाते में देखा तो बैंक के खाते से रुपए गायब थे। उसने बताया कि उसने जब बैंक से रुपए गायब होने की बात प्रदीप कुमार से पूछी तो वह आग बबूला हो गया। इस दौरान आरोपी ने उसे पुलिस में शिकायत न करने की धमकी दी उधर महिला ने बताया कि इसकी शिकायत उसके द्वारा कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को की गई परंतु पुलिस ने 3 दिन तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिस पर उसके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 420 तथा 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।