Share This News!
काशीपुर 27 अगस्त 2021
2018 बैच की अधिकारी, वर्तमान संयुक्त मजिस्ट्रेट/मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर श्रीमती आकांक्षा वर्मा द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना हो रही है
बता दें कि संयुक्त मजिस्ट्रेट/मुख्य नगर आयुक्त आकांक्षा वर्मा ने यहां का चार्ज लिए अभी पूरे तीन महीने ही पूरे हुए हैं। लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों की वजह से काशीपुर क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। क्षेत्र के प्रबुद्ध जन एवं आम नागरिक उनकी कार्य शैली से बेहद प्रसन्न हैं। बताते चलें कि संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में श्रीमती आकांक्षा वर्मा ने 27 मई 2021 को यहां पहुंच कर कार्यभार संभाला था। कार्यभार संभालते ही 2018 बैच की इस अधिकारी ने क्षेत्र की जनता पर ऐसी छाप छोड़ी कि वे उनकी कार्यशैली की मुरीद हो गई। अपने 3 माह के कार्यकाल के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने न सिर्फ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया बल्कि कोरोना काल में प्राईवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों व उनके तीमारदारों से उपचार के नाम पर वसूला गया मनमाना शुल्क वापस कराकर एक नजीर पेश की। साथ ही लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। ग्राम कटिहार जिला गाजीपुर (यूपी) की मूल निवासी आकांक्षा वर्मा ने प्राथमिक व उच्च शिक्षा बनारस से ली। इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटेक करने वालीं आकांक्षा वर्मा को संयुक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर पहली ज्वाइनिंग कीर्ति नगर टिहरी में मिली। अपने मृदुभाषी स्वभाव व तेजतर्रार कार्यशैली के लिए प्रचलित संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने बीती 27 मई को यहां का चार्ज लिया। चार्ज लेने के उपरांत खनन माफियाओं, भूमाफियाओं व अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने के प्रभावशाली कदम उनके द्वारा उठाए गए। इसी का परिणाम रहा कि माफियाओं व अतिक्रमणकारियों में बेचैनी का माहौल है। कोरोना संक्रमण काल में संयुक्त मजिस्ट्रेट की कार्यशैली से भी लोग प्रभावित हुए। वहीं, मुख्य नगर आयुक्त की जिम्मेदारी भी वे बखूबी निभा रही हैं। शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ ही जलभराव की समस्या से निपटने को उनके द्वारा किये गये प्रयासों की भी क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। एक महिला के रूप में संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को कुशल प्रशासक बताते हुए समाजसेविका श्रीमती अलका पाल, एनजीओ संचालक सरोज ठाकुर व ज्योति उप्रेती अरोरा तथा समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता जितेन्द्र सरस्वती ने कहा कि वे ही नहीं बल्कि काशीपुर क्षेत्र की जनता संयुक्त मजिस्ट्रेट की कार्यशैली से प्रभावित है। उपरोक्त ने कहा कि काशीपुर को ऐसे ही अधिकारियों की आवश्यकता है।