Share This News!
देहरादून 26 अगस्त 2021
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथा दिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों के विरोध में साइकिल चलाकर विधानसभा पहुँचे।विपक्ष ने इस रैली के माध्यम से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भावों में अप्रत्याशित वृद्धि की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।
इस मौक़े पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की सत्ता में बैठे लोगों ने देश और प्रदेश की जनता से वादा किया था कि यदि जनता डबल इंजन की सरकार बनाने का कार्य करेगी तो सत्ता में आने के बाद वे महंगाई पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे, लेकिन सरकार इसके विपरीत आचरण कर रही है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भाव आसमान छू रहे हैं। महंगाई अपने चरम पर है और गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है। इसी उद्देश्य से हम आज साइकिल रैली के माध्यम से विधानसभा भवन आए हैं और सत्र में इस विषय को उठाने का कार्य करेंगे।