November 24, 2024
IMG-20210824-WA0004-800x445.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

5370 करोड़ का अनुपूरक बजट, पढ़िए पूरी अपडेट

देहरादून 24 अगस्त 2021

विधानसभा का मानसून सत्र भले ही सोमवार से शुरू हो गया, लेकिन सत्तापक्ष और विपक्ष में असली जोर-आजमाइश मंगलवार से दिखेगी। मंगलवार को सरकार की ओर से 5370 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करने के अलावा छह विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। विपक्ष ने कोरोना से लड़ाई के मसले पर काम रोको प्रस्ताव लाने की बात कही है। इसके अलावा जिलों के गठन समेत अन्य मसलों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी है। संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब सदन में तथ्यों व तर्कों के साथ देगी। इस सिलसिले में हमारी तैयारी पूरी है।

मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत नेता प्रतिपक्ष डा.इंदिरा हृदयेश, उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत समेत सात पूर्व विधायकों श्रद्धांजलि दी गई। नतीजतन पहला दिन शांतिपूर्ण गुजरा, लेकिन मंगलवार से सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। इस बीच सोमवार देर शाम को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मंगलवार का बिजनेस तय किया गया। मंगलवार को प्रश्नकाल व शून्यकाल तो चलेंगे ही, वर्ष 2022-22 के लिए अनुपूरक बजट के साथ ही विधेयक भी सरकार की ओर से पेश किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम चार बजे अनूपूरक बजट पेश करेंगे।

उधर, विपक्ष ने सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। इस मसले पर मंगलवार को काम रोको प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में जिलों के गठन, नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों को लाभ न मिलने, जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने में जनसामान्य के समक्ष आ रही दिक्कतों और धारचूला क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्या जैसे विषयों को नियम-58 के तहत लाया जाएगा।

मंगलवार को ये विधेयक होंगे पेश

आइएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक।

डीआइटी विश्वविद्यालय(संशोधन) विधेयक।

उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक।

हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक।

उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक।

उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रविधान (संशोधन) विधेयक।

उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page