Share This News!
काशीपुर 11 अगस्त 2021
काशीपुर उत्तराखंड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी राजीव चौधरी ने बताया कि पंजाब के पटियाला में 73वीं मैन एंड 36वीं वूमेन सीनियर 2021 सहित 57वीं मैन और 33वीं वूमेन जूनियर के साथ 16वीं सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स ओपन नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप चल रही है। इसमें काशीपुर से 18 सदस्य टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है यह चैंपियनशिप 9 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगी
सुदर्शन समाचार वार्ता के दौरान उत्तराखंड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव चौधरी ने बताया कि एन आई एस पटियाला में राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप चल रही है चैंपियनशिप के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 16 खिलाड़ी चयनित होकर सब जूनियर.जूनियर .और सीनियर वर्ग में इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं उन्होंने उत्तराखंड से गए सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले उत्तराखंड से खिलाड़ी आसिफ आर्यन चौधरी अनुज कुमार विपुल राठौर अमन खोखर नहीं पॉपइन जानिया राहुल संजीव राणा अश्वनी अनु विकास ढाका विशाल पनवार सिद्धांत चौधरी आशुतोष कुमार सिंह सूरज जोशी अनुराग चौधरी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं साथ ही कोच सुधीर कुमार शर्मा और मैनेजर हरीश त्रिपाठी भी टीम के साथ शामिल है
तो वही राजीव चौधरी ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर संसाधनों के अभाव को लेकर कहा कि काशीपुर खेल स्टेडियम जर्जर अवस्था में है जिसकी देखरेख में सरकार व प्रशासन दोनों की लापरवाही सामने आ रही है खेल संसाधनों की कमी के कारण खेल के इच्छुक लोगों का ध्यान खेल से दूर होता जा रहा है यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर संसाधन और कोच न मिल पाने के कारण उनका हुनर दम तोड़ देता है। खिलाड़ियों को यदि संसाधन और बेहतर कोच मिलें तो काशीपुर से कई प्रतिभाएं आगे बढ़कर उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर सकती हैं।