November 24, 2024
wp-1628335007992.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 7 अगस्त 2021

काशीपुर बार के प्रेस प्रवक्ता अब्दुल सलीम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मैं बताया गया है कि काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की दिनांक 06/08/2021 को पत्र भेजकर काशीपुर की सबसे पुरानी तहसील वह सब डिवीजन बताते हुए कहा कि यहां पर ब्रिटिश काल से ही न्यायपालिका कार्यरत रही है तथा बार एसोसिएशन काशीपुर की जानकारी में यह बात आई है कि शासन स्तर द्वारा तहसील सब रजिस्ट्रार कार्यालय व ट्रेजरी आदि कार्यालय एक ही स्थान पर स्थापित किया जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है जबकि काशीपुर सब डिवीजन की जिला स्तरीय विशाल भवन के साथ नवनिर्मित न्यायिक अधिकारी के निवास न्यायिक अधिकारी गढ़ के निवास भवन भी जसपुर खुर्द स्थित काशीपुर में न्यायालय भवन के समीप ही स्थित है किंतु काशीपुर तहसील व सब रजिस्ट्रार कार्यालय तथा ट्रेजरी कार्यालय जो काशीपुर शहर की घनी आबादी के बीचो-बीच स्थित हैं जो कि सिविल न्यायालय एवं उप जिलाधिकारी न्यायालय से दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पर आबकारी एवं अधिवक्ताओं को आने जाने में जाम वाहन पार्किंग आदि असुविधाओं का सामना करना पड़ता है

जिससे अनावश्यक रूप से समय की बर्बादी होती है काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भेजे गए पत्र में उपरोक्त सभी कार्यालय जिनमें तहसील काशीपुर सब रजिस्ट्रार कार्यालय एवं ट्रेजरी आदि समस्त कार्यालय को एसडीएम कोर्ट कार्यालय में के समीप स्थित सिंचाई विभाग एवं रेवेन्यू विभाग की खाली पड़ी लगभग 10 से 12 एकड़ भूमि उक्त सभी कार्यालयों के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए भी स्थापित हो सकते हैं तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था भली प्रकार हो सकती है तथा उक्त सभी कार्यालय के एक स्थान पर होने से वादकारियो आम जनता एवं अधिवक्ताओं की भी समय एवं धन की बचत होगी इस मांग हेतु अध्यक्ष एवं सचिव बार एसोसिएशन काशीपुर द्वारा पत्र पर हस्ताक्षर कर पत्र की प्रतिया श्रीमान जिलाधिकारी उधम सिंह नगर श्रीमान कमिश्नर महोदय कुमाऊं परिक्षेत्र एवं श्रीमान न्याय सचिव महोदय उत्तराखंड शासन को भी भेजी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page