Share This News!
काशीपुर 31 जुलाई 2021। जनपद भ्रमण के दौरान आज यहां पहुंचे प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा काशीपुर मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की किसी भी तरह की समस्याओं का निस्तारण करने अथवा कराने के लिए संगठन प्रतिबद्ध था और हमेशा रहेगा। दरअसल, व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी जनपद भ्रमण पर हैं। बरहैनी, बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी, जसपुर, काशीपुर, पीरूमदारा व रामनगर का भ्रमण करने के पश्चात यहां पहुंचे प्रदेश अधद्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि व्यापार हित में व्यापारियों की समस्याएं सुलझाना व्यापारिक संगठन का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के संबंध में यदि कोई व्यापार कर अधिकारी किसी व्यापारी के यहां सर्वे करने पहुंचता है तो उसका घोर विरोध किया जाएगा जिसकी पूर्ण ज़िमेदारी विभाग की होगी इस दौरान काशीपुर इकाई के पदाधिकारियों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि यहां एमपी चौक पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते करीब चार वर्ष से व्यापारियों का व्यापार चौपट है किंतु कार्यदायी संस्था का प्रोजेक्ट मैनेजर हठधर्मी पर उतारू है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने विरोध का तरीका बताया। साथ ही कहा कि जनपद भ्रमण के दौरान प्राप्त समस्याओं को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। उनके साथ संरक्षक बाबू लाल गुप्ता, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल, कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा, संयुक्त प्रभारी कुमाऊं मंडल हर्षवर्द्धन पांडे, प्रदेश सचिव अनिल खुलासा, प्रदेश संगठन मंत्री मुशर्रफ हुसैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी व जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ,वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष गीता चौहान,नैनीताल ज़िलाध्यक्ष विपिन गुप्ता आदि थे। जबकि काशीपुर इकाई से अध्यक्ष प्रभात साहनी, जतिन नरूला, अमन बाली, रोहित चावला, शोभित अग्रवाल,गरीमा शर्मा , जगमोहन सिंह आदि थे।