Share This News!
काशीपुर। 31 जुलाई 2021.उत्तराखंड सहकारिता विभाग की प्रमुख सहकारी संस्था उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन का (यूपीसीयू )की प्रबंध समिति का बीते बुधवार को चुनाव हुआ इसमें अध्यक्ष पद पर राम मेहरोत्रा व उपाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र सिंह बिष्ट के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र ने की
तो वही विकासखंड जसपुर के कुंडा चौराहे पर पहुंचे नवनिर्वाचित चेयरमैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष गुप्ता खिलेंद्र चौधरी भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा चौहान काशीपुर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस दौरान नवनियुक्त यूपीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा को बधाई देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष गुप्ता ने कहा कि राम मेहरोत्रा को पीसीयू का चेयरमैन निर्वाचित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं मैं उत्साह का माहौल है उन्होंने कहा कि श्री राम मेहरोत्रा के आगमन पर कुंडा चौराहा पर एकत्रित सभी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में काशीपुर में प्रवेश करेंगे
तो वही खिलेंद्र चौधरी ने बताया कि श्रीराम मेहरोत्रा को प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड उत्तराखंड का चेयरमैन निर्वाचित होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। और उनके चेयरमैन बनने से भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी। तो वही भाजपा नेत्री सीमा चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो काशीपुर के भाजपा कार्यकर्ता राम मेहरोत्रा को प्रदेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड उत्तराखंड का चेयरमैन बनाया गया है।
वह हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि श्रीराम मेहरोत्रा को चेयरमैन बनाने से काशीपुर ही नहीं बल्कि कुमाऊ क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस मौके पर राम मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उस पर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र ही नहीं उत्तराखंड के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए वह कार्य करेंगे। इस मौके पर स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, रजत सिंधु, अभिषेक गोयल, ईश्वर चंद्र गुप्ता, तेजवीर चौहान, मनोज जग्गा, मीनू, राजू सेठी, डॉ गिरीश तिवारी, अमित रस्तोगी, अजय शर्मा, धीरज कुमार, पंकज शर्मा, आर एस यादव, अर्जुन शर्मा, ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, वीर सिंह बिश्नोई, बबलू चौधरी, दीपक शर्मा, गुरबख्श बग्गा, राजेंद्र गिरी, अजय टंडन, नरेंद्र चौधरी,, जसवीर सिंह सैनी, समर पाल चौधरी, हर स्वरूप सिंह, विपिन अरोरा, सीमा चौहान, मंजू यादव, रेखा सक्सेना, रीती नागर, कैलाश चंद्र प्रजापति, गुरविंदर सिंह चंडोक, राजकुमार यादव, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।