Share This News!
देहरादून 31 जुलाई 2021: स्कूल वैन चालको की समस्याओं को लेकर आज उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो०के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता के नेतृत्व में देहरादून के स्कूल वेन वाहन चालक आत्माराम धर्मशाला,किशन नगर देहरादून में एकत्र हुए व अपनी समस्याओं के निवारण हेतु आगे की रणनीति तैयार की| क्यों
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता ने कहा की कोरोना महामारी के चलते पिछले सवा वर्ष से स्कूल बंद है जिस कारण स्कूल वैन भी नही चल पा रही है,insurance, टैक्स,फिटनेस ,ऋण,कार मेंटेनेन्स का खर्चा पूर्व की भांति सर पर खड़ा है।बच्चो की पढ़ाई लिखाई,घर का किराया,बैंकों की किश्त,बिजली पानी बिल भुगतान करना मुश्किल हो गया है,स्कूल वैन बेचने तक कि नोबत आगयी है ऐसे में देहरादून परिवहन अधिकारी द्वारा व्यावसायिक गाड़िया चलाने वाले वाहन चालकों को टैक्स जमा करने का दबाव बनाने के साथ समाचार पत्रों के माध्यम से डराया जा रहा है कि परिवहन विभाग का पैसा जमा नही किया गया तो नोटिस भेजे जाएंगे व गाड़िया सीज की जाएगी,उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो० ने RTO देहरादून के इस बयान की कड़ी निंदा की है व चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्कूल वेन नाजायज परेशान किया गया तो मजबूरन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने को बाध्य होना पड़ेगा।
श्री सचिन गुप्ता ने कहा कि स्कूल वेन चालक बहुत परेशान है सवा साल से किसी भी प्रकार की कोई भी सहायता नही मिल पाई जिस कारण परिवार को दो वक्त की रोटी खिला पाना मुश्किल हो गया।ऐसे में उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो०के समस्त वाहन चालक 10 अगस्त 2021 को अपनी मांगों को लेकर अपने बीवी बच्चो सहित देहरादून गांधीपार्क पर एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएंगे व उत्तराखंड के मा०मुख्यमंत्री जी के नाम अपना मांग पत्र सपेंगे।