Share This News!
बागेश्वर बैजनाथ वन रेंज के अंतर्गत खोली गांव में एक गुलदार मृत अवस्था में मिला है। गांव में गुलदार को देखकर ग्रामीण पहले तो दहशत में आ गए लेकिन जब काफी देर तक उसने कोई हलचल नहीं की तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय ले गए। अब पशुपालन विभाग के डॉक्टर उसका पोस्टमार्टम करेंगे।जिला मुख्यालय के खोली गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उनके गांव के जंगल के समीप एक गुलदार दिखाई दिखा। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। हो हल्ला करने के बाद भी जब गुलदार ने कोई हरकत नहीं की तो ग्रामीण उसके नजदीक पहुंच गए। जब उन्हें यकीन हो गया कि वह मृत है तो उसके पास ही पहुंच गए। उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना के बाद वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। वहीं DFO ने बताया कि गुलदार का को पोस्टमार्टम होने के बाद आगे स्थिति साफ़ होगी इसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मृतक गुलदार दो से तीन साल के करीब है। हम लोग हर एंगेल्स से जांच कर रहे