November 24, 2024
IMG-20210719-WA0218.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 19 जुलाई 2021। एसटीएफ व बदमाशों के बीच हुये मुठभेड़ में चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों के कब्जे से एसटीएफ टीम ने जामा तलाशी में दो ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई।


फायरिंग में कुमाऊं एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के गुलजारपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के मकान में पंजाब के कुछ गैंगस्टर के शरण लेने की सूचना मिली। इसी सूचना पर पंजाब पुलिस व यूएस नगर एसटीएफ ने गांव की घेराबंदी कर ली। बदमाशों को पुलिस की भनक लगने पर दूसरी ओर से उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की। इस दौरान गृहस्वामी स्वामी जगवंत सिंह समेत मकान में छिपे तीन अन्य बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों के कब्जे से एसटीएफ टीम को दो ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने यह भी बताया कि पंजाब पुलिस 2 दिन से कुमाऊ एसटीएफ के संपर्क में थी। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि बदमाश किस उद्देश्य से गुलजारपुर में शरण लिए हुए थे यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के बारे में अभी और जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार किये बदमाशों में संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भटिंडा पंजाब  पर 07 अभियोग पंजीकृत, फतेह सिंह उर्फ युवराज पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी संगरुर पंजाब पर 28 अभियोग पंजीकृत है।  इन दोनों अभियुक्तों द्वारा कुलवीर सिंह उर्फ बीरा उर्फ साधू सिंह निवासी नरुआना पर भटिंडा में गोली चलाई गई थी और दोनों फरार हो गये थे । जिसका कि (मु0अ0सं0-128/21 धारा 307/427/336/341/506/120बी/34 भादवि एंव 25/54/59 आर्म्स एक्ट भटिंडा में पंजीकृत है।

तीसरा अभियुक्त अमनदीप है जिसके विरुद्ध 09 अभियोग पंजीकृत है। इन तीनों अभियुक्तों नेे जगवन्त के फार्म हाउस में शरण ली थी।  फार्म हाउस स्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page