Share This News!
रूद्रपुर 16 जुलाई,2021- पर्यावरण को समर्पित हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट परिसर में वृक्षा रोपण कर जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनायें व बधाई दी। उन्होने कहा कि हमे प्रकृति को संजो कर रखना चाहिये, प्रकृति से ही हमारा जीवन सुरक्षित है। हमे आज संकल्प लेना होगा कि हमने जो पौधा लगाया है उन सभी पौधो को जीवित रखना हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि जिस तरह से दिन प्रतिदिन पानी का जल स्तर कम होता जा रहा है वह एक चिंता का विषय है इसलिये हमे पानी, पर्यावरण को बचाना होगा जिसके लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढि को पानी व आॅक्सीजन की कमी से न जुझना पडे। उन्होने कहा कि इसके लिये सभी लोगों को युद्ध स्तर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि विकास भी देश के लिये जरूरी है लेकिन प्रकृति का संरक्षण भी बहुत जरूरी है इस लिये सभी लोग प्रकृति से जुडे। उन्होने कहा कि जिस तरह से पूरा देश कोविड-19 संक्रमण के दौरान आॅक्सीजन की समस्या से जूझ रहा था हमे उससे सबक लेते हुये अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण व पर्यावरण संरक्षण करना होगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी एनएस नबियाल, मुक्ता मिश्रा, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, वन विभाग के अधिकारियो ने वक्षा रोपण कर अपने-अपने विचार रखे।
जिला सूचना कार्यालय संजय नगर खेडा परिसर में 100 वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा व मीडिया बन्धुओ एवं सूचना विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा पुराना जिला सूचना कार्यालय संजय नगर खेडा परिसर में 100 वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।