Share This News!
जसपुर 29 जून 2021 विकासखंड जसपुर के ग्राम मिस्सर वाला में कोरोना महामारी के चलते प्रचार प्रसार से संबंधित जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कोरोना महामारी के चलते अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया गया इस दौरान वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रांतियां फैली हुई है उनको भी दूर किया गया
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी डॉ महेश कुमार ने कहा कि 18 प्लस लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है जो दूसरी लहर से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है जिसका सीधा असर सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ सकता है कोरोना महामारी एवं उसकी संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए हमें सावधान रहने की जरूरत है उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी का एक ही इलाज वैक्सीनेशन है सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं
इस दौरान वहां मौजूद ग्राम विकास अधिकारी विनोद खंड विकास अधिकारी यादव कुमार जिला विकास अधिकारी डॉ महेश कुमार ग्राम प्रधान मिस्सर वाला मोहम्मद आसिफ पूर्व ग्राम प्रधान तस्लीम अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्य वसीम अजहर सभी ने अपने अपने संबोधन में लोगों को जागरूक कर कोरोना महामारी से सावधान रहने के लिए कहा ,प्रधान मोहम्मद आसिफ ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर 80 प्रतिशत लोगों ने ग्राम मिस्सर वाला में वैक्सीनेशन करा लिया है और 18 प्लस वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस दौरान वहां मौजूद आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे