November 24, 2024
IMG_20210627_151925.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 27 जून 2021 हरिद्वार में महाकुम्भ में कोरोना टैस्टिंग के नाम पर हुए महाघोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह जी के आह्रवान पर काशीपुर में महानगर कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले काशीपुर में कांग्रेसी एकजुट होते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की विभिन्न इकाइयों के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रदेेश की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में गड़बड़ी के मामले में प्रदेश सरकार ने जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ी हुई है उसका संपूर्ण ब्यौरा एकत्र कर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए तथा जांच में दोषी पाये जाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की हिमाकत न कर सके। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव अरूण चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार इस गंभीर मुद्दे पर भाजपा कि पूर्व त्रिवेन्द्र सरकार व तीरथ सरकार इस मामले से मुख्यमंत्री पल्ला नहीं झाड़ सकते। उन्होंने कहा कि कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद एक कंपनी व दो लैब पर केस दर्ज कराया गया है, लेकिन ये काफी नहीं है। इस मामले में हत्या का अभियोग दर्ज होना चाहिये। क्योंकि कोरोना जाँच की फर्जी इंट्री कर मानव जीवन को खतरे में डाला गया। बेहतर होगा कि सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराये। कांग्रेस जनों ने कहा कि मुद्दा यह नहीं कि कंपनी का चयन किसके कार्यकाल में हुआ, बल्कि मुद्दा ये है कि जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को दण्ड दिये जाने के लिए मजबूत पैरवी की जाए। दुस्साहसिक कृत्य को अंजाम देने वाले यदि कोई प्रपंच रचकर बच गए तो यह कलंक उत्तराखंड के माथे से कभी नहीं हट पाएगा। लिहाजा कांग्रेस इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की पुरजोर माँग करती है।

वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता आशीष अरोड़ा बॉबी व कांग्रेसी नेता त्रिलोक सिंह अधिकारी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार घोटालों से घिरी है। प्रदेश की जनता अब भ्रष्टाचार की जननी भाजपा सरकार के क्रियाकलापों को देख रही है। भविष्य में होने वाला चुनाव यह सिद्ध कर देगा कि भ्रष्टाचारियों का सत्ता पर काबिज होने का कोई अधिकार नहीं है।

भाजपा सरकार का पुतला दहन करने वालों में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ,महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा वात्सल्य, अरुण चौहान, आशीष अरोरा बॉबी , राकेश नरूला, त्रिलोक सिंह अधिकारी, प्रभात साहनी, अलका पाल, गीता चौहान ,उमेश सौदा, जफर मुन्ना, मंसूर अली मेफेयर, मंसूर अली मंसूरी, विमल गुड़िया, जितेन्द्र सरस्वती, महेन्द्र बेदी, सरित चतुर्वेदी, अब्दुल सलीम एडवोकेट, विकल्प गुड़िया, महेंद्र लोहिया, टीका सिंह सैनी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट,अफसर अली, इन्दुमान,सुभाष पाल, सोहेल खान, चेतन अरोरा, इंदर सिंह एडवोकेट, इकबाल अदीव, अर्पित मेहरोत्रा, अब्दुल कादिर पार्षद ,जफर मुन्ना ,सचिन नाडिग एडवोकेट ,मोहम्मद फहीम, विवेक कौशिक, नितिन कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट, इलियास माहिगीर, संजय सेठी, मोहित चौधरी, राशिद फारुखी, रवि ढींगरा आदि तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page