Share This News!
सितारगंज 19 जून 2021 : आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी उधम सिंह नगर के दौरे पर हैं जहां आज उनके सितारगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी उत्तराखंड में बहुत मजबूत संगठन बनाकर चुनाव लड़ने का संकल्प कर चुकी है
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उन्होंने कहा कि पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में जनता की पसंद बन गई है। उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा से जनता का मोहभंग हो चुका है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते तीरथ सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को छलावा बताया उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विकास किया जाएगा उन्होंने कहा कि चुनाव मैं अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है बूथ स्तर तक पार्टी को किस तरह कार्य करना है उसकी तैयारी कर ली है उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मुझे अल्पसंख्यक मोर्चे की जिम्मेदारी दी है उसके लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ सभी कार्यकर्ता दिन और रात मिलजुल कर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम लगातार उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक जगह जगह दोरा कर रहे है उत्तराखंड के लोगों मैं पार्टी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है लोग बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है इस बार उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा में चुनाव जीतने का मन बना चुकी है इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव शादाब कमाल,संगठन मंत्री मकखन सिंह,विधानसभा अध्यक्ष नफीस अहमद ,मीडिया प्रभारी मोहम्मद इमरान मिथिलेश कुमार युवा अध्यक्ष तौसीफ खान व तमाम आप कार्यकर्ता मौजूद रहे