November 24, 2024
IMG-20201221-WA0040.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 7 जून 2021: बरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पुर्व कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस में कुछ दिनों से प्रदेश में तेजी से गिरावट आ रही है तो ऐसी स्थिति में सरकार क्यों नहीं लॉकडाउन में जनता को ढील दे पा रही हैं? कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनहित के निर्णय में प्रदेश सरकार यहां फैलियर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में व्यापारी वर्ग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। तमाम व्यापारी वर्ग व विभिन्न संगठन सरकार को जगाने के लिए पिछले कई दिनों से अपनी मांग रखते हुए सरकार को कोरोना कर्फ्यू में व्यापारियों को थोड़ी रियायत मिलने की आस में सरकार को जगाने के लिए ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन कर रहे थे तथा शांतिपूर्वक सरकार के समक्ष अपना व्यापार खोलने के लिए मांग सरकार से कर रहे थे, परंतु भाजपा सरकार के जनविरोधी निर्णयों पर भी व्यापारीवर्ग व प्रदेश की जनता अब प्रश्न चिन्ह लगाते हुए अब अपना आक्रोश सरकार के प्रति प्रकट करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दरें घटती जा रही हैं तो सरकार क्यों नहीं लॉकडाउन में ढील देते हुए व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय देना चाहती। श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारी वर्ग एवं आमजन मानस को विभिन्न टैक्सों एवं विजली के बिलो, किरायेदारों, विभिन्न प्रकार से बैंकों से लोन लेने वालों को भारी कर्ज के बोझ के तले दबाकर जनता में त्राहि-त्राहि मचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के सुझाव सलाहकार जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष ना रखते हुए सुनिए साबित हो रहें हैं। अब प्रदेश सरकार भविष्य में होने वाले 2022 के चुनाव में अपने पतन का रास्ता खोल रही हैं। आज भाजपा सरकार के कार्यों से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण में भी वैक्सीन 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोगों को लगाने में भी फिसड्डी साबित हुई है। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि जन विरोधी भाजपा सरकार को नकारते हुए कांग्रेस की सरकार को उत्तराखंड की सत्ता में सोपते हुए संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश का विकास कराने के लिए जनता एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत बनाने का आवाहन जनता से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page