Share This News!
काशीपुर। 5 जून 2021. आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 5 जून के दिन दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है. काशीपुर में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण , वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाएं इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशीष अरोरा बॉबी ने नई सब्जी मंडी में पानी की टंकी के समीप फलदार और छायादार वृक्ष लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया अशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इसके कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं. वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं उन्होंने कहा कि
पौधारोपण हर व्यक्ति को करना चाहिए फलदार वृक्षों तथा छायादार वृक्षों से मानव जीवन को ऊर्जा तथा ऑक्सीजन मिलती है जिससे मानव जीवन की समस्त बीमारियों का नाश होता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए पौधारोपण का महत्व बताया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण और पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर नीरज वर्मा, गुरनाम सिंह, मुकेशपाहवा, संयोग चावला, अनुराग खन्ना आदि मौजूद रहे।
वहीं, एचपी मैमोरियल समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अलका पाल ने नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर रंजना गुप्ता, मोहित चौधरी, जितेंद्र सिंह,जीतू, अस्पताल अधीक्षक डाॅ. पीके सिन्हा,डाॅ. राजीव चौहान, डाॅ. अमरजीत सिंहसाहनी, हेड नर्स आनंदी चौधरी आदि थे।