November 24, 2024
wp-1622374437608.jpg
रिपोर्ट- फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 30 मई 2021-महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय प्रीतम सिंह जी के आह्वान पर आज द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नव चेतना भवन में देश में बढ़ती महंगाई किसान विरोधी तीनों काले बिलो के विरोध एवं कोरोना संकट की इस घड़ी में केंद्र एवं प्रदेश सरकारों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध स्वरूप आज समस्त कांग्रेस जनों द्वारा सांकेतिक उपवास  रखा गया।

सांकेतिक उपवास में कोविड-19 अनुपालन करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकारों को जगाने के लिए सांकेतिक उपवास रखा गया। महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के आवाहन पर आज समस्त ब्लॉक नगर क्षेत्र में भाजपा सरकार को जगाने के लिए शांकेतिक उपवास रखा गया

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री  दीपिका गुड़िया आत्रे ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में देश की जनता कोरोना संकट में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार से ज्यादा टूट चुकी है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार अपनी नाकामियों व अपनी विफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती और अपनी विफलताओं को छुपा कर देश की जनता के साथ छल करना चाहती है। भाजपा सरकार देश के मुद्दों पर एवं किसानों के हक की बात पर संवाद नहीं करना चाहती, बल्कि तानाशाही के माध्यम से हक की आवाज उठाने वालों को रोकना चाहती है।


कांग्रेस नेता अशीष अरोरा बॉर्बी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है पूरे देश में महंगाई को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है पेट्रोल डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं

कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है, हजारों लोग को बिना चिकित्सा सुविधा के चलते परेशान हैं।उन्‍होंने सरकार को हर मोर्चे में विफल बताया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई अपने चरम सीमा पर है उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ खाने पीने की चीजों के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है तो वही दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते अस्पताल फेल हो चुके हैं और मेडिकल व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है उन्होंने कहा कि सांकेतिक उपवास के माध्यम से हम सरकार को जगाना चाहते हैं कि सरकार बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाए और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर जनता को राहत पहुंचाए

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकारों से टूट चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में आज देश में बढ़ती मंहगाई के दंश से जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैं । लेकिन केन्द्र सरकार को जनता कि परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता कि आवाज के साथ लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए अपनी बात रखने का प्रयास कर रही हैं लेकिन केन्द्र सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप करते हुए मजबूत लोकतंत्र की हत्या करने का कार्य कर रही हैं सांकेतिक उपवास में मोजूद लोगों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट ,श्रीमती मुक्ता सिंह ,श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रे, रोशनी बेगम, इंदुमान ,डॉ रमेश कश्यप, आशीष अरोड़ा बॉर्बी, संजय चतुर्वेदी, विमल गुड़िया, महेंद्र बेदी, मंसूर अली ,सुभाष पाल ,इकबाल अदीव, महेंद्र लोहिया, संजय सेठी, मंसूर अली मंसूरी, इल्यास माहिगीर उमा वात्सलय श्रीमती पूजा लोहिया मतलूब हुसैन, तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page