Share This News!
काशीपुर 27 मई 2021 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि योग गुरु रामदेव द्वारा कोरोनावायरस के एलोपैथी इलाज को ,तमाशा, बेकार, व दिवालिया बता कर अपनी ओछी मानसिकता का उदाहरण दिया है। मनोज जोशी ने कहा कि भीषण कोरोनावायरस में एलोपैथी की निंदा करने के लिए रामदेव ने अपने दीवालियापन का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि जिसका आज देश के प्रत्येक डॉक्टरों एवं जनता भी रामदेव के बयान की घोर निंदा कर रही हैं । यहां तक कि उन्हें मानसिक रोगी भी बता रहे हैं ।उन्होंने कहा कि ऐसे समय में डॉक्टरों का मनोबल गिराना सही नहीं है।कांग्रेस पार्टी भी रामदेव के बयान की घोर निंदा करती है । कांग्रेस नेता मनोज जोशी ने कहा कि लाला रामदेव को किसी भी आयुर्वेदिक संस्थान से डिग्री प्राप्त नहीं है। बालकृष्ण व रामदेव दोनों ही एक थाली के चट्टे बट्टे हैं। तथा किसी भी आयुर्वेदिक संस्था से इन्हें डिग्री प्राप्त नहीं है, ऐसी स्थिति में उनके आगे बहस करना मतलब भैंस के आगे बीन बजाना है। रामदेव लोगों का आश्रय प्राप्त कर आदर्श पुरुष बन कर भारतीय पद्धति एवं भारतीय संस्कृति से संबंधित विज्ञापन इश्तिहार, सोशल मीडिया व टेलीविजन में विज्ञापन में स्वयं को महापुरुष की पद्धति पर विराजमान होने का ढोंग रचते हैं। उन्होंने कहा कि एलोपैथिक साइंस एवं आयुर्वेदिक साइंस पर प्रश्नचिन्ह लगा कर वर्तमान परिस्थितियों के लिए अत्यंत अपने व्यापार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं जोकि घातक है ।सरकार को तुरंत लाला रामदेव को गिरफ्तार करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सरकार से मांग की है। की रामदेव द्वारा दिए गए डॉक्टर्स एवं उनकी सेवाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें आज एलोपैथी पर प्रश्नचिन्ह उठा कर ऐसी स्थिति में कोरोना संकट की घड़ी में सम्मानित डॉक्टरों का मनोबल पर ठेस पहुंचाने का काम रामदेव द्वारा किया गया है। जिसके चलते रामदेव पर भाजपा सरकार सख्त कार्रवाई करें अन्यथा परिणाम इसके विपरीत होंगे।