Share This News!
काशीपुर 26 मई 2021:विभिन्न अस्पतालों के बाहर से चोरी की गयी 11 मोटरसाईकिलें बरामद करते हुए पुलिस ने पांच बाईक चोरों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोंडे (आईपीएस) ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि सभी बरामद मोटरसाईकिलें निजी अस्पतालों के बाहर से उड़ायी गयी थीं। बीते रोज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने खड़कपुर देवीपुरा टंकी तिराहा के पास एक खाली पड़े प्लाट से चोरी की पांच मोटरसाईकिलें बरामद करते हुए खड़कपुर देवीपुरा लाईनपार निवासी गजेन्द्र कुमार उर्फ छोटू पुत्र मनोज कुमार व खोखरा मंदिर धीमरखेड़ा निवासी विशाल कुमार पुत्र खड़क सिंह को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने गजेंद्र के घर से चोरी की छह और मोटरसाईकिलें बरामद कीं। दोनों ने पुलिस को बताया कि बरामद सभी मोटरसाईकिलें उनके द्वारा काशीपुर के नव्या अस्पताल,सूद अस्पताल, सहोता अस्पताल तथा थाना कुंडा क्षेत्र के नवजीवन अस्पताल व ठाकुरद्वारा के लाईफ लाईन अस्पताल समेत जनसेवा केन्द्र के बाहर से चोरी की गई थीं। इस मामले में पुलिस ने ग्राम मुकुंदपुरी, स्यौहारा (बिजनौर) यूपी निवासी नीरज कुमार पुत्र घासीराम, ग्राम पूरनपुर बूढ़ानगर, स्यौहारा (बिजनौर) यूपी निवासी परविंदर कुमार पुत्र परवीन सिंह एवं खड़कपुर देवीपुरा निवासी आकाश चौहान पुत्र मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया है।