Share This News!
काशीपुर 24 मई 2021
काशीपुर: महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा की केंद्र सरकार को चाहिए कि छात्रों का पहले टीकाकरण कराया जाए बाद में बोर्ड की परीक्षा कराएं उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते हैं बिना वैक्सीन लगाए बोर्ड की परीक्षा कराने से बच्चों के जीवन को खतरा पैदा होगा ऐसे में बिना वैक्सीन लगाए बोर्ड परीक्षा कराना सरकार बच्चों को संकट में डालने का काम सरकार करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है दूसरी लहर के चलते हजारों लोगों की जान चली गई जबकि इसके साथ तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है जिसका असर सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ने की संभावना है ऐसे में कोरोना संकट में गंभीर परिणाम आ सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा पूर्व की भांति दसवीं की कक्षा की तर्ज पर 12वीं की कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लगभग हर परिवार आर्थिक, शारीरिक या मानसिक तौर पर प्रभावित हुआ है। साथ ही परीक्षाओं को लेकर बनी अनिश्चिताओं से छात्रों के साथ साथ उनके शिक्षकों मैं भी तनाव बढ़ा है। अब केंद्र सरकार में सभी का एक मत है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द निर्णय लिया जाए। संदीप सहगल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करना बहुत बड़ी सरकार की भूल साबित हो सकता है जिसके परिणाम गंभीर साबित हो सकते हैं।