November 24, 2024
IMG-20210517-WA0052.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 17 मई 2021

काशीपुर। कोरोना संक्रमण के चलते हैं आम आदमी पार्टी द्वारा हर घर हर दुकान सेनीटाइज अभियान के अंतर्गत आप कार्यकर्ता अब नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर घर सैनिटाइजर कर कोरोना महामारी से जंग लड़ेंगे

बता दें कि आज काशीपुर आम आदमी पार्टी कार्यालय से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, एवं समाजसेवी दीपक बाली और आप जिला अध्यक्ष मुकेश चावला ने संयुक्त रूप से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को हर घर हर दुकान सैनिटाइजर अभियान के तहत आप पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर घरों व दुकानो कोसेनेटाइज कर जनता को कोरोना महामारी के दौरान राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं की आठ मोबाइल टीमों का गठन किया गया है । जिनका नेतृत्व आमिर हुसैन करेंगे । श्री बाली ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता की मांग पर यदि भविष्य में जरुरत पड़ी तो इन टीमों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

लोग निसंकोच फोन कर टीम को बुलाकर अपने घर व प्रतिष्ठानों को सेनेटाइज करा सकेंगे ।श्री बाली ने बताया कि उनके पास क्षेत्र के अनेक लोगों के आए दिन फोन आ रहे हैं कि सैनिटाइजेशन का काम भी तेजी से कराया जाए क्योंकि लोग कोरोना महामारी से भयभीत हैं।अतःजन भावनाओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि उसके जुझारू वॉलिंटियर घर-घर जाकर मकानों व दुकानों की तसल्ली बक्स ढंग से सेनेटाइज करेंगे । इस बीच लोग उक्त आठ टीमों में से अपने क्षेत्र की टीम को फोन नंबर 8532018174 पर संपर्क करके भी जहां जल्दी और ज्यादा जरूरी हो बुलाकर सेनेटाइजेशन करा सकते हैं। एक टीम में दो पहिया वाहन पर सवार दो वॉलिंटियर होंगे। यह टीमें लोगों को मास्क भी वितरित करेंगीं

और क्योंकि कोरोना के प्रति उपचार के बजाय बचाव ज्यादा जरूरी है इसलिए यह टीमें कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी करेंगी। श्री बाली ने जनता से विनम्र अनुरोध किया है कि वह कोरोना से डरे नहीं बल्कि उसका निडरता से मुकाबला करे ।कोरोना का तो उपचार है मगर डर का कोई उपचार नहीं अतः हमें अपने मन से डर निकाल देना चाहिए क्योंकि अभी तक के तथ्य और हालात बता रहे हैं कि लोग कोरोना से कम बल्कि दहशत से ज्यादा मर रहे हैं। मौसम बदलने पर होने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को भी लोग कोरोना मानकर भयभीत हो रहे हैं ।हमें कोरी कल्पना पर आधारित इस भय से बचना है क्योंकि कोई भी जंग डरकर नहीं बुलंद हौसलों से जीती जाती है। आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर आप पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला अमन बाली अमित सक्सेना उर्वशी बाली लकी माहेश्वरी विनोद नेगी अजयवीर सहित इस अभियान की टीम के वालंटियर मोहम्मद मोहम्मद आसिफ ,सरदार महेंद्र सिंह ,ठाकुर मोहित चौहान रोहित यादव आसिफ सिद्दीकी मोहम्मद आरिफ सतीश कुमार सर्वजीत सिंह सिंह आकाश मोहन दीक्षित गौरव सिंह नेगी राजेंद्र सैनी सौरभ सैनी साकिर खान फुरकान मोहम्मद गुरदितासिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page