Share This News!
काशीपुर 29 अप्रैल 2021
काशीपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पीसीसी सदस्य डॉ.दीपिका गुड़िया आत्रे ने प्रदेश में बढ़ाई गई विद्युत दरों के प्रति रोष जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जहां लोग आर्थिक व्यवस्था से जूझ रहे हैं तो वहीं राज्य सरकार खाद्य पदार्थों एवं जनापयोगी वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ाकर परेशानी को और बढ़ा रही है अब सरकार द्वारा बिजली के दाम बढ़ा दिए गए है प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि यह वह समय है जब लोगों को भारी मदद की दरकार है ऐसे में सरकार को चाहिए कि बिजली पानी के बिल माफ करें या फिर छूट दे लेकिन सरकार है कि जनता को नाहक परेशान करने में जुटी है कांग्रेस नेत्री ने कहा कि भाजपा शासन में जनता महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है पेट्रोल डीजल रसोई गैस घी रिफाइंड के साथ ही तमाम खाद्य पदार्थों के दाम लगातार बढ़ते जाने से महिलाओं की रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है महंगाई की की सबसे अधिक मार प्राइवेट जॉब करने वालों पर पड़ रही है कोरोना काल में किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले प्राइवेट नौकर पेशा लोग सरकार की नीतियों से बेहद खफा हैं पीसीसी सदस्य ने सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने व बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लिए जाने का आग्रह किया है