Share This News!
काशीपुर 31 मार्च 2021 बुधवार
काशीपुर: दर्शकों से भरे चैती मेला मैदान पर आयोजित मां बाल सुंदरी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मैच के जी एफ और पहाड़ी बॉयज के बीच खेला गया दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला 10-10 ओवरों का था जिसमें पहाड़ी बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाएं जिसके जवाब में के जी एफ की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 6 ओवर 4 गेंद में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया फाइनल मैच में विजेता टीम के जी एफ को ₹21000 और ट्राफी प्रदान की गई जबकि उपविजेता टीम पहाड़ी बॉयज को ₹11000 की राशि और ट्रॉफी दी गई
मैच के मुख्य अतिथि संदीप सहगल ने के कहा कि सभी खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों मे स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है उन्होंने कहा की हमारे इन क्षेत्रों में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है।
वहीं कमेंटेटर की भूमिका मैं मनीष कुमार मैच का आंखों देखा हाल बड़ी खूबसूरत अंदाज में बयान कर रहे थे।
इस दौरान मुख्य अतिथि संदीप सहगल ने कमेटी के सभी सदस्यों गुरु प्रेम सिंह ललित मोहन मनी रे मनीष कुमार राजा संदीप मयंक रोमी आदि सभी की मां बाल सुंदरी क्रिकेट टूर्नामेंट बेहतरीन आयोजन के लिए सराहना की
इस दौरान जया शर्मा इंदु मान एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा नितिन कौशिक राशिद फारुकी विकल्प गुड़ियापार्षद कुलवंत सिंह रंधावा जसपाल सिंह जस्सी हैप्पी विकास कौशिक आदि मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आये