November 24, 2024
wp-1616901812202.jpg
रिपोर्ट- फरीद सिद्दीकी

Share This News!

उधम सिंह नगर 27 मार्च शनिवार

किच्छा/ सितारगंज/ नानकमत्ता: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी मैं संगठन विस्तार  की कवायद और तेज हो गई है  आम आदमी पार्टी अब संगठन विस्तार के लिए जोर-शोर से जुटती दिखाई दे रही है संगठन को मजबूत करने की कवायद के मद्देनजर अल्पसंख्यक मोर्चा  प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी लगातार उत्तराखंड में विधानसभाओं के दौरे कर रहे हैं और पार्टी  के कार्यकर्ता भी जबर्दस्त उत्साह से लबरेज दिखाई नजर आ रहे हैं

शनिवार को किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता के दौरे पर पहुंचे डॉक्टर यूनुस चौधरी का   आप कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया इस दौरान नगर के बरेली मार्ग स्थित होटल फार्च्यून में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए गहन चर्चा की गई

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा  की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में विधानसभा की सभी सीटों पर दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जनता भारी मतों से जीत दर्ज कराएगी

यूनुस चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है कार्यकर्ताओं की टीम पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जी जान से जुटी हुई है और अभियान चलाकर जनता को आम आदमी पार्टी की नीतियों तथा कांग्रेस व भाजपा की असफलताओं से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है चौधरी ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मौजूद बनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुमत से जीत दर्ज कर तीसरे मोर्चे के रूप में उत्तराखंड में जनहित में कार्य करेगी साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी उत्तराखंड में बहुत मजबूत संगठन बनाकर चुनाव लड़ने का संकल्प कर चुकी है. उसी मूलभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता मंथन पर जुटे

इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के विधानसभा प्रभारी रफी अहमद व वरिष्ठ आप नेता जनार्दन सिंह ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में तन मन धन से कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में तन मन धन से कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया इस मौके पर विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश यादव वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंह जिला उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सीपी अधिकारी जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जावेद मलिक मीडिया प्रभारी सोनू गुप्ता चंद्रप्रकाश अधिकारी अखलाक कुरेशी जीशान अंसारी वसीम अहमद रोहतास गंगवार घनश्याम श्रवण कुमार चौधरी अनीस अहमद मोहम्मद नासिर अख्तर अली नसीर अहमद युसूफ नीरज जोशी मोहम्मद यामीन ललित चंद्र पांडे अरशद हुसैन मोहन चंद राम जावेद मलिक घनश्याम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page