November 24, 2024
wp-1616650527690.jpg
रिपोर्ट- फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर। 25 March 2021 मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल में बुधवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।

सिद्धेश्वरी पेपर मिल के रॉ मेटेरियल में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। मिल की तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग के विकराल रूप को देखते हुए मिलकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। करीब 11 बजे अग्निशमन विभाग को मिल में आग लगने की सूचना मिली। आनन-फानन फायरकर्मी तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। भीषण आग के चलते दमकल वाहन कम पड़ गये। इस पर मिल प्रबंधन ने काशीपुर और जसपुर की मिलों से भी पांच और दमकल वाहनों को बुलाया।

आग इतनी भीषण थी कि सुबह से शाम तक फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। इसके बाद भी देर शाम तक भी आग की लपटें उठती रहींं। फायर कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। परंतु आग बुझाने का नाम नहीं ले रही है। 24 घंटे से भी अधिक का समय आग बुझाने में लग चुका है लेकिन इसके बाद भी आग लगातार धधकती रही । मिल के एचआर संजय कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि आग कच्चे माल के यार्ड में लगी है।

यार्ड में इंपोर्टेड और इंडियन दोनों तरह का लगभग 4000 टन कागज था। आग दूसरे यार्ड, भूसी के ढेर और मुख्य मिल में आने की आशंका थी। उन्होंने कहा कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी आकलन नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए एक गार्ड को तैनात किया गया है। गार्ड का कहना है कि आग अंदर से ही भड़क उठी। आशंका है कि गर्मी के भपके के चलते आग लगी होगी। पेपर मिल के प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि आग किस प्रकार लगी उसका उन्हें पता नहीं उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण करीब चार  से पांच करोड़ रुपए का नुकसान कंपनी को हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page