
Share This News!
काशीपुर:श्रीराम इंस्टिट्यूट काशीपुर के प्रबन्धन विभाग में आज कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एम0 बी0 ए0, बी0 बी0 ए0, बीकॉम0 ऑनर्स तथा बी0 सी0 ए0 अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत टॉफिल फार्मा से श्री गुलाम ख्वाजा चौधरी, एस0 बी0 आई0 लाइफ से श्री राजवंत सिंह तड़ियाल तथा एग्रोन रेमेडीज से सिद्धांत चौधरी ने विभिन्न पदों के लिए छात्र- छात्राओं का साक्षात्कार किया। उन्होंने कहा की इस ड्राइव के माध्यम के चयनित छात्र – छात्राओं को देश की इन उच्च संस्थाओं में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। सभी छात्र -छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग किया।
इस अवसर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहबर्धन करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी अवसर छोटा या बड़ा नहीं होता अपितु हमारा नजरिया व हमारी मेहनत उसे असली स्वरुप प्रदान करती है। इस तरह के अवसर आपको केवल नई नौकरियों को ही नहीं अपितु इंटरव्यू में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए तैयार करते हैं अतः सभी छात्र-छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।
कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0एस0 कुशवाहा, समस्त विभागाध्यक्ष तथा प्रवक्तागणों नेे उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।