April 22, 2025
IMG_COM_202504221421379550.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:महापौर दीपक बाली ने एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का फर्ज निभाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक को अपनी गाड़ी से राजकीय चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक इस घायल युवक का प्राथमिक उपचार चल रहा था और पुलिस भी पहुंच गई थी।आज महापौर दीपक बाली जब रामनगर रोड स्थित अपने आवास पर जा रहे थे तो धनोरी के पास सड़क पर एक घायल युवक पड़ा हुआ था और भीड़ लगी हुई थी। भीड़ देखकर श्री बाली ने अपनी गाड़ी रूकवाई और जब लोगों ने बताया कि घायल युवक की सांसे चल रही है तो उन्होंने एंबुलेंस बुलाने की बजाय समय की महत्ता को समझते हुए को अपनी गाड़ी में ही घायल युवक को डालकर उसे एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया। दुर्घटना कि वहां से हुई यह अभी पता नहीं चला है क्योंकि युवक को टक्कर मारने वाला चालक वाहन सहित फरार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page