April 22, 2025
IMG-20250320-WA0312.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भेजकर धनौरी जैतपुर मार्ग को दुरुस्त करवाने का अनुरोध किया है। 

सीएम धामी को भेजे गये पत्र में महापौर दीपक बाली ने केला मोड़ से भल्ला स्कूल तक मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर उनका आभार जताया है। वहीं महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि धनौरी जैतपुर मार्ग पर अवशेष निर्माण कार्य भीमनगर होते हुये जैतपुर मोड तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले मार्ग की हालत अत्यन्त ही खराब होने के कारण मार्ग के दोनो ओर निवासरत जनता काफी परेशानी मे है।

इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए स्थानीय जनता तथा विभिन्न संगठनों एवं अन्य स्तर से पत्र के माध्यम से इस मार्ग के दिन भी बदलने की मांग लगातार मेरे माध्यम से आप तक रखे जाने और स्वीकृत कराने हेतु की जा रही हैं।

पत्र में महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है कि इस मार्ग पर भारत का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आई०आई०एम० भी मुख्य मार्ग पर स्थित होने एवं भारत सरकार के जी०एस०टी० कार्यालय संचालित होने के साथ-साथ अनेको शासकीय कार्यालय भवनों का कार्य प्रगति पर है।

महापौर दीपक बाली ने कहा कि आपके  द्वारा ए०आर०टी०ओ० कार्यालय के निर्माण की आधारशिला भी रखी जा रही हैं। जो निकट भविष्य में निर्मित होने के उपरान्त कार्यालय के रूप में संचालित होने लगेगा। इस मार्ग में सिडकुल क्षेत्र के कारण इसमें अनेक उद्योग वर्तमान में चल रहे है और अनेक नये उद्योगो की स्थापना हेतु निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। जिसमें प्रतिदिन व्यापारियों के साथ-साथ आमजन का भी आवागमन रहना स्वभाविक हैं। यह मार्ग रामनगर रोड से किला मोड होते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रपुर को जाने वाले मार्ग का भी लिंक हैं, सम्बन्धित मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण व्यस्ततम मार्ग पर दुघर्टनाओं की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता है। इस कारण इस मार्ग का निर्माण जनहित में अत्यन्त अनिवार्य प्रतीत होता हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मार्ग के निर्माण की स्वीकृति दिये जाने का अनुरोध किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page