
Share This News!
जसपुर:बीते रोज कोतवाली जसपुर अंतर्गत ग्राम मेघावाला में एक नशेड़ी युवक ने अपनी चाची की गर्दन पर पाटल से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी साथ ही अपनी मां-व चचेरे भाई को भी गंभीर रूप से घायल कर घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गया था।उक्त प्रकरण में मृतका सुनीता चौहान के पति राकेश कुमार पुत्र स्व0 रामचन्द्र सिह की तहरीर के आधार थाना जसपुर में मु0 एफआईआर संख्या-124/2025 धारा 103(1)/109 बीएनएस अभियुक्त शैंकी चौहान के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में त्वरित सज्ञान लेते हुए घटना का अनावरण के आदेश निर्गत किये गये।

जिसको लेकर 24 घण्टे के अंदर हत्या कारित करने वाले
अभियुक्त
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि मेघावाला गांव में एक शेंकी नाम का लड़का है कुछ समय पहले इनके चाचा ने इन्हें टोक दिया और डाट दिया था और उसके बाद से ये अपने मन मे उस बात को बैठा चुका था और ये लड़का कहता था कि मैं अपने चाचा को सबक सिखाऊंगा और कल भी ये लड़का काफी अग्रेसिव हो गया जिसके बाद इसकी माँ ने इसे समझाने का प्रयास किया और जब रोकने का प्रयास किया तो इसने पाठल से हमला कर दिया उसके बाद ये अपने चाचा के घर गया और चाची मिली जिनके ऊपर इसने बुरी तरह से हमला किया जिनको काफी चोटे आई और चाचा का बेटा मिला उन पर भी हमला किया और आस पड़ोस के लोग इकट्ठा होकर उनको काशीपुर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए और उपचार के दौरान इसकी चाची की मृत्यु हो गई पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल 5 टीमो का गठन किया गया और एक टीम को अस्पताल में बाकी टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी में लगाया गया ,घटनास्थल का फोरेन्सिक फील्ड यूनिट टीम रुद्रपुर के माध्यम से भौतिक निरीक्षण कराते हुए खून आलूदा चारपाई के बान, टाईल्स, व ईट के टुकडों को संरक्षित कर आज दिनांक 18.04.2025 को मुखविर की सूचना पर घटना के 24 घण्टे के अंदर हत्या कारित करने वाले अभियुक्त शैंकी चौहान को मेघावाला निवारमण्डी रास्ते से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशादेही पर आम के बाग मेघावाला से घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे पाटल को बरामद किया गया । कल समय से अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिह ढकरियाल,हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कुण्डा,व0उ0नि0 श्री जावेद मलिक,उ0नि0 श्री गोविन्द सिह मेहता,उ0नि0 श्री हरीश आर्य,उ0नि0 श्री संजय सिह,उ0नि0 ललित सिह डिगारी,हे0कानि0 140 नवीन प्रकाश,हे0कानि0 169 प्रकाश शुक्ला,कानि0 127 प्रशान्त कुमार,कानि0 56 कपिल ओली,म0कानि0 519 सीमा आर्य शामिल रहें।