
Share This News!
काशीपुर। खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान, निदेशक फार्मेसी डॉ. कपिल कुमार, प्रिंसिपल नर्सिंग डॉ. राजकुमार चौधरी, प्रिंसिपल डिग्री कॉलेज डॉ. सीमा चौहान, वाइस प्रिंसिपल नर्सिंग श्रुति करार, विभागाध्यक्ष फार्मेसी डॉ. अमित कुमार सेन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग विभाग के अध्यापक सुनील कुमार एवं डिग्री कॉलेज के अध्यापिका सलोनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने सभी को डॉ अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।


संस्थान के चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने अपने संबोधन में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के देश के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला। निदेशक फार्मेसी डॉ. कपिल कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार डॉ. अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया एवं अपने जीवन काल में कौन-कौन सी उपाधि प्राप्त करी। नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. राजकुमार चौधरी ने समस्त छात्रों को डॉ. अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी साथी उनका सूक्ष्म जीवन परिचय दिया। प्रिंसिपल ऑफ़ डिग्री कॉलेज डॉ सीमा चौहान ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह संविधान निर्माण में डॉ अंबेडकर की भूमिका रही। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर वसुधा नेगी, नर्सिंग विभाग की अध्यापिका अमीषा एवं छात्र-छात्राओं ने जागरुक एवं ऊर्जावान भाषण से सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर नर्सिंग फार्मेसी एवं डिग्री कॉलेज विभाग के समस्त अध्यापक एवं स्टाफ मौजूद रहे, साथ ही सभी में हर्ष का माहौल रहा।