
Share This News!
काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के भवन में एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें काशीपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य दीपा राय के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया। उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट की। काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी उपसचिव सूरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली ने उन्हें याद कर नमन किया। शोकसभा मे काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे उपाध्यक्ष अनूप शर्मा सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी उपसचिव सूरज कुमार कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई बल प्रेस प्रवक्ता दुष्यंत चौहान कामिनी श्रीवास्तव अविनाश कुमार अमित गुप्ता अमृत पाल सिंह नरदेव सैनी प्रदीप कुमार अग्रवाल अशोक कुमार शर्मा इंद्रशेखर वर्मा विष्णु भटनागर रणजीत सिंह अब्दुल रशीद नस्तर मुहम्मद रिज़वान मुस्तफ़ा मालिक प्रखर अग्रवाल नईम अहमद सुहैल आलम अंसारी शहाना विवेक मिश्रा महावीर सिंह शेर सिंह बाजवा सुरेंद्र पाल सिंह मुनिदेव विश्नोई रिषभ समर्थ विक्रम सुन्दर सिंह कैलाश कुमार प्रशांत रावत मनेश अग्रवाल पंकज चौहान रवि सैनी दौलत सिंह प्रजापति शिवम् जोशी आर.सी. सैनी राजकुमार रामकुवर चौहान जितेंद्र सिंह राजीव कुमार सुभाष पाल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।