April 19, 2025
img_com_2025041210064986103687394700446934159.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने चार वार्डो में एक करोड़ 24 लाख 40000 रुपए की लागत से बनने वाली सात सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने वार्ड वासियों से कहा कि वह निश्चिंत रहें उनके क्षेत्र में सभी विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे।बनने वाली कोई भी नाली या सड़क और नाला व पुलिया ऐसी नहीं बचेगी जो न बने। कोई भी वार्ड ऐसा नहीं रहेगा जिसमें स्ट्रीट लाइट ना हो। सभी विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।

महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर एक में वार्ड पार्षद बीना नेगी बूथ अध्यक्ष ज्योतिरमय बिष्ट शक्ति केंद्र संयोजक प्रकाश नेगी पूर्व पार्षद दीप जोशी दिनेश नेगी सोहन गोसाई कुलदीप सिंह पूर्णिमा पाठक के साथ गजपाल के मकान से दिनेश नेगी के घर तक नंबर 3 में पार्षद अनिल कुमार बूथ अध्यक्ष चंद्रभान शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार मीनाक्षी आदि के साथ रंजीत गुप्ता के मकान से गुन्नू सिंह के घर तक और इसी वार्ड में आनंद कुमार की दीवार से भोला वाली पुलिया तक सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। वार्ड संख्या 13 में जीत कॉलोनी में बैंड वालों की दुकान से कैलाशो देवी के मकान तक संजय चौहान के मकान से नित्य प्रकाश के मकान तक यहीं पर देवेंद्र सिंह राघव के मकान तक वार्ड 38 में शिव मंदिर के सामने से पुलिया तक इसी वार्ड में आकांक्षा गार्डन रोड पर पूरब दिशा में विजय के मकान से हरपाल गुरुजी के मकान तक नाली सहित सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन अवसरों पर पार्षद गुंजन प्रजापति पूर्व पार्षद देव प्रजापति बूथ अध्यक्ष अशोक सैनी शक्ति केंद्र संयोजक हर स्वरूप सुरेश कुमार महावीर प्रसाद मातादीन वीर सिंह कुंदन सैनी अवनीश चौहान पार्षद अशोक सैनी पिंटू सैनी पूर्व पार्षद अनिल चौहान सहित अनेक स्त्री पुरुष मौजूद रहे और उन सभी ने महापौर का शानदार स्वागत किया। इसके अलावा महापौर ने ज्ञानार्थी मीडिया में आयोजित आर्ट प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया और बच्चों द्वारा दिखाई गई प्रतिभा के लिए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page