April 19, 2025
IMG_COM_202504111923507600.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रूद्रपुर 11 अप्रैल, 2025 (सू0वि0)- टीडीसी के विभिन्न कार्य कलापों की समीक्षा व रबी सत्र 2025 में उत्पादित गेहूँ प्रमाणित बीज की विभिन्न प्रजातियों के क्रय दरों के निर्धारण हेतु नदेशक मण्डल उप समिति की बैठक शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी/प्रबन्ध निदेशक टीडीसी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि टीडीसी की वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों में वृद्धि करते हुये लाभप्रदत्ता की स्थिति प्राप्त की जाये। उन्होने कहा कि इसके लिये आवश्यक होगा कि वर्तमान उत्पादन लक्ष्यों में वृद्धि की जाये तथा उसके सापेक्ष विपणन की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि देश के सभी राज्यों में टीडीसी के बीजों के विपणन हेतु कार्ययोजना बनायी जाये। उन्होने टीडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निजी क्षेत्र की संस्थाओं से सम्पर्क कर विपणन की कार्य योजना एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चत की जाये। उन्होने बीज विक्रय सम्बन्धी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये कार्मिकों को इन्सेंटिव/प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करने के लिये भी कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन राज्यों में बीज विक्रय गतिविधियों करायी जानी हैं उन सभी राज्यों में सघन सम्पर्क अभी से सुनिश्चित किया जाये। वर्तमान में बीज उत्पादकों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु बीज क्रय दरों में वृद्धि किये जाने पर भी उप समिति द्वारा सहमति दी गयी। निगम द्वारा असंसाधित बीज क्रय दरें अधिकतम कर रु० 2500.00 प्रति कुन्टल किये जाने पर भी सहमति दी गयी। उन्होने बीज उत्पादन में वृद्धि हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। विविधीकरण व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से तैयार नवीन नियमावली पर भी उप समिति द्वारा सहमति दी गयी। उसमें सभी आवश्यक सुधार सम्पादित कर एम्पैनलमेण्ट सम्बन्धी कार्यवाही इसी माह पूर्ण किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने कहा कि टीडीसी की वैबसाईड को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उसे अच्छे तरीके से डिजाईन किया जाए। जिसमें व्यवसाय सम्बन्धी समस्त सूचनाऐं उचित प्रकार से प्रस्तुत की जाए ताकि बीज व्यवसाय में समस्त व्यवसायिक संस्थाए तथा कृषक समूदाय लाभांवित हो तथा निगम के व्यवसाय में भी वृद्धि हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबन्धक टीडीसी डॉ० अभय सक्सेना, मुख्य महाप्रबन्धक (फार्म) वि०वि० पन्तनगर- डॉ० जयन्त सिंह, कृषक निदेशक अंकुर पपनेजा, प्रीत कुमार, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी/प्रभारी कम्पनी अफेयर्स डा० दीपक पाण्डेय, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डा०सीएमएस नेगी, रोहन सांगुड़ी, जीसी तिवारी, आरके अग्रवाल, डा० रजनीष कुमार सिंह, डा० मोहित शर्मा, दिगम्बर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page