
Share This News!
काशीपुर :केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
यहां जारी बयान में अलका पाल ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महंगाई का चाबुक चलाया है। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था। दाल, सब्जियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महंगा है, विभिन्न संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई कदम उठाना चाहिए था, लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महंगा करके आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहती हैं कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। वर्तमान सरकार ने जान बूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे-धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। सरकार का यह कदम पूरी तरह जन विरोधी है। कांग्रेस भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का सदैव विरोध करती रहेगी