
Share This News!
काशीपुर:बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के विगत दिवस आए यूजी पाठ्यक्रम बीसीए एवं बी कॉम (ऑनर्स) पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में संस्था के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि बीसीए पंचम में प्रतिक्षा शर्मा ने सर्वाधिक 71.1% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही सृष्टि शर्मा ने 71.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। 71.% अंकों के साथ ऋतिक कुमार एवं करन सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अविरल शर्मा 70.6% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहे एवं 68.% अंकों के साथ अमित सिंह गुसाईं ने पंचम स्थान प्राप्त किया । वही बी कॉम (ऑनर्स) पंचम के। परिणामों में फ़हामा सईदा नकवी ने सर्वाधिक 75.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही , आकांशा सागर ने 74.8% अंक के साथ द्वितीय जबकि 73.8%अंकों के साथ कल्पना चौहान एवं मानसी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। अक्षिता किस्तवाल 72.4 % एवं आरजू राणा 71% अंकों। के साथ क्रमशः चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया।शेष विद्यार्थियों ने भी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है । यह बताते चले की संस्थान के विद्यार्थी लगातार विगत वर्षों में अपने-अपने कक्षाओं में उच्च प्रदर्शन को दोहराते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर भी अपना स्थान सुनिश्चित कर रहे हैं।
विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, निदेशक गण, फैकल्टी एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को साधुवाद दिया है।
