
Share This News!
उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड के निर्देश पर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के सभागार में समान नागरिक संहिता (यू0सी0सी0) के प्रचार एवं सफलता के लिए बैठक हुई, जिसमें महाविद्यालय की यू0सी0सी0 की नोडल अधिकारी डॉ0 दीपिका आत्रेय ने समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों को विवाह पंजीकरण यथाशीघ्र करवाने को कहा। उन्होंने कहा अतिशीघ्र यू0सी0सी0 की जानकारी देने के लिए विषय विशेषज्ञो को आमन्त्रित कर कार्यशाला आयोजित की जायेगी। बैठक में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने बताया कि जिनका विवाह दिनांक 26 मार्च, 2010 के पश्चात हुआ है, उनका विवाह पंजीकरण अनिवार्य है।

इस अवसर पर एसो0 प्रो0 डॉ0 मंजु सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, डॉ0 वन्दना सिंह, असि0 प्रो0 डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 मंगला, डॉ0 मीनाक्षी पंत, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती कृति टण्डन, कु0 भावना काण्डपाल, श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 सृष्टि सिंह एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।