
Share This News!

काशीपुर। खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रथम दिवस का ऑनलाइन मोड में भव्य आगाज किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन में ऑनलाइन मोड द्वारा देश-विदेश के वैज्ञानिकों ने प्रतिभा कर अपना ऊर्जावान एवं साइंटिफिक लेक्चर्स प्रेजेंट किए। इस दौरान भारत के नहीं अपितु तो विदेश के भी छात्रों ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रथम दिवस की ऑनलाइन संगोष्ठी में प्रतिभा किया।

इस दौरान संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने सभी छात्रों अध्यापक गणों एवं देश विदेश से जुड़े वैज्ञानिकों को उनके शोध के क्षेत्र में शुभकामनाएं दी। संस्थान के चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी वैज्ञानिकों एवं छात्रों को धन्यवाद दिया एवं यह भी बताया कि यह संगोष्ठी छात्रों के लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाली है। संगोष्ठी का संचालन संगोष्ठी की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री मीना एवं कॉन्फ्रेंस कोऑर्डिनेटर मनीष सक्सेना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रथम चरण के ऑनलाइन मोड में धन्यवाद प्रस्ताव डी फार्मा के विभाग अध्यक्ष हिमांशु लोहनी द्वारा दिया गया। इस दौरान समस्त छात्रों एवं अध्यापकों में हर्ष का माहौल रहा।