Share This News!
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
काशीपुर 22 मार्च 2023: डवलोपमेंट फ़ोरम व आईआईएम काशीपुर ने काशीपुर के विकास को मिल कर एक मॉडल के रूप में विकसित करने के लिये विस्तृत चर्चा की। आईआईएम के निर्देशक प्रोफ़ेसर कूलभूशन बलूनी अपने विभिन्न विभागों के सात विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर की टीम के साथ केडीएफ़ के “स्वच्छ स्वस्थ व आत्मनिर्भर काशीपुर” बनाने के मिशन को सफल करने में व समस्या के निराकरण हेतू योजना बनाने में IIM की भूमिका पर प्रकाश डाला।
बैठक में स्वच्छ व स्वस्थ काशीपुर के लिये नगर निगम की अहम भूमिका होने पर निगम की पुराने चली आ रही प्रणाली को वर्तमान की नई तकनीक व प्रौद्योगिकी का समावेश कराते हुए निगम के कर्मचारियों की संतुष्टि व गुणवत्ता को उपलब्ध संसाधनों की उपयोगिता के साथ प्राथमिकता दे कर व उन्हें ओर अधिक सक्षम करते हुए काशीपुर नगरवासियो के जीवन स्तर को ओर अधिक बेहतर बनाने की आवशक्ता पर ज़ोर दिया गया।
आत्मनिर्भर काशीपुर बनाने के लिये किसानो की प्रति एकढ़ आय नई तकनीक व नई फ़सलो के साथ साथ काश्तकारो को अच्छे प्रबन्धन जिस से उनकी बचत बढ़ सके की ट्रेनिंग दिये जाने के लिये IIM निर्देशक बलूनी ने सहयोग देने का आश्वासन दिया।
प्रो बलूनी ने आश्वासन दिया की काशीपुर में स्थापित उद्योगों जैसे पेपर, टैक्सटाइल पर आधारित उद्योगो पर व फ़ूड प्रोसेसिंग उद्योगों को लगाने के लिये स्थानीय उद्यमियो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उन्हें सहयोग करने के लिये आईआईएम स्टार्टअप योजना में लोकल उद्यमियो को प्राथमिकता देंगे।
केडीएफ़ ने बैठक में अवगत किया की काशीपुर एक ऐतिहासिक नगरी हे व द्रोणाचार्य के समय में “शिक्षा केन्द्र “ के रूप में जानी जाती थी जिसे उत्तराखंड के निर्माण के समय से पुनः “नॉलेज हब” बनाने की कल्पना नगरवासियो ने की थी काशीपुर से आईएएस पीसीएस जैसे कॉम्पटिशन में छात्रों का ना अपाना व सीबीएससी के बाद पढ़ाई के विकल्पो का ना हो पाना यहाँ के भविष्य के लिये एक चिंता का विषय हे। आईआईएम व केडीएफ़ मिल कर इस विषय पर एक स्वेत पत्र बना कर शासन प्रशासन को दे कर काशीपुर को उत्तराखंड का “नॉलेज हब” बनाने हेतू प्राथमिकता से प्रयास करेगी।
IIM देश की सर्वोच्च मैनज्मेंट संस्था हे जहाँ से देश के जाने माने मार्केटिंग एवं वित्त के प्रबंधक जो देश को व देश की बढ़ी कम्पनियों को चलाते हे। केडीएफ़ चाहता हे की काशीपुर में प्राचीन ऐतिहासिक स्थल व स्मारक को पर्यटन के रूप से विकसित करते हुए इसकी मार्केटिंग करने में सहयोग दे जिस से कुमाऊँ के रमणीक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को यहाँ आने के लिये आकर्षित किया जा सके ओर यहाँ का व्यापार बढ़ सके।
बैठक में इस बात पर ज़ोर दिया गया की काशीपुर के विकास में जब तक स्थानीय नागरिकों का काशीपुर के लिये अपनत्व की भावनाओं के साथ योगदान नहीं होगा तब तक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता। जिसके लिये नगरवसियों में “मेरा काशीपुर” की भावना पैदा करने के लिये केडीएफ़ व आईआईएम मेअर व स्थानीय अधिकारीयो के सहयोग से नगर निगम पार्षद, विभिन्न संगठनो , अध्यापको,के साथ नागरिकों व बच्चों में स्वच्छता, ट्राफ़िक नियमों का पालन आदि आवश्यक प्रेरणात्मक बैठके करते हुए एक वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे।
इस ऐतिहासिक बैठक में आईआईएम के निर्देशक प्रो०कूलभूशन बलूनी, प्रो राजीव कुमार, प्रो हरीश कुमार, प्रो शोभा तिवारी, प्रो वैभव ,प्रो कुमकुम भारती, डॉ विनय शर्मा व आईआईएम कोऑर्डिनेटर सुमित चतुर्वेदी केडीएफ़ के वरिष्ठ सदस्य योगेश जिंदल, डॉ रवि सिंघल, डॉ एसपी गुप्ता, श्रीमती रितु भल्ला, डॉ डीके अग्रवाल, अरुण भक्कु, लॉ० स्वतंत्र मल्होत्रा, रो० मधूप मिश्रा, रो० सुरुचि सक्सेना, लॉ० मुदित अग्रवाल, कु० आरुषि नगर , लॉ० आयुष मल्होत्रा, प्रो० मुनीश कुमार, राजीव घई आदि उपस्थित थे। ⁃ राजीव घई