
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
काशीपुर:काशीपुर बार एसोसिएशन के उप सचिव सूरज कुमार एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किया वर्चुअल रजिस्ट्री करने का आदेश बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है तथा अधिवक्ता के हितों के विपरीत है जिससे 90% से अधिक अधिवक्तागण व उनके सहायक, लिपिक,कातिब,दस्तावेज लेखक आदि लोग बेरोजगार हो जाएंगे और रोज रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा इससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस को भी काफी नुकसान होगा और अपराधी पृष्ठभूमि के व्यक्तियों, साइबर ठगो,भू-माफियाओं को काफी फायदा पहुंचे, क्योंकि आम जनमानस कानून की जटिलताओ व कठिनाइयों से अनभिज्ञ है जिसका फायदा साइबर ठगो, भू -माफिया जैसे लोगों द्वारा फायदा उठाकर उनको भारी नुकसान पहुंचाया जा सकता है।