April 22, 2025
IMG_COM_202502141401419150.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 13.02.2025:को समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टारर्स विद्यालय वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस वार्षिकोत्सव की थीम ‘हैप्पी फीट थी। जिसमे तक के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। जिसमे मुख्य अतिथि डा० रवि सहोता गढीनेगी में स्कूल का प्ले ग्रुप से कक्षा पाँच ( प्रबंधक, सहोता हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर काशीपुर) ये कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० रवि सहोता, एवं स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह, श्रीमती दिपाली सिंह डायरेक्टर श्री शशांक कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवल्लित कर किया। स्कूल स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ कर स्कूल की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत कर सभी अतिथियो का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम मे बच्चो ने गणेश चंदना, बाइब्रेट बीटस्, सण्डे फन डे नन्हा बचपन, जंगल हाइप, स्वच्छ भारत, रेटरो रिवाइवल, पहाडी डांस बॉलीवूड़ बुगिज, एवं बल्ले बल्ले भांगडा, आदि प्रस्तुति प्रस्तुत की। अनेको नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालको ने समाज में एकता और अखण्डता का संदेश दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया ।

मुख्य अतिथि डा० रवि सहोता, ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा अपने अभिभाषण मे समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टार्स विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं डायरेक्टर श्री शशांक कुमार सिंह के बच्चो के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने में किये गये कार्यों की सराहाना की । मुख्य अतिथि डा० रवि सहोता ने अपने अभिभाषण मे बच्चो में विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टही हॉल राइजिंग स्टारर्स में पढ़ रहे सभी छात्रो को यह संदेश दिया कि वह कठिन परिश्रम और लगन से आसमान की बुलंदियों को छू सकते है। मुख्य अतिथि डा० रवि सहोता ने अपने भाषण में अभिभावको को छात्रो की दिनचर्या पर ध्यान रखने को कहा ताकि बच्चे किसी गलत रास्ते पर अग्रसर न हो व विद्यालय प्रबंधन की सराहना की एवं विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर बधाई दी।

स्कूल के डायरेक्टर शशांक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डा० रवि सहोता अनेक विद्यालयो के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। कार्यकम का संचालन विद्यालय सुश्री दीक्षा आर्य एवं सुश्री श्रेया वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।इस अवसर पर,, श्रीमती अलका पाल, श्रीमती पूजा अरोरा श्री जितेन्द्र सरस्वती,

श्रीमती मोनिका अरोरा प्रधानाचार्य पाइनियर्स एकेडमती, श्री सुभाष शर्मा, श्री रवि अरोरा, श्री चिमन लाल चावला, श्री सचिन बाठला श्री अर्पण शर्मा प्रधानाचार्य हैरिटेज स्कूल, श्रीमती सपना चावला, श्रीमती मानसी कालरा, श्रीमती नेहा अरोरा एवं विद्यानलय के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें तथा विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्रो के अभिभावक एवं अनेक समाचार पत्रो तथा न्यूज चैनलो के सम्मानित पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page