
Share This News!
काशीपुर स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च एवं उसके संबंधित नव गठित फ़ोरम ग्लोबल हेल्थ टेक्नो मैनेजमेंट फ़ोरम द्वारा फ़रवरी 15-17 2025 के दौरान ग्लोबल ट्रेंड इन हेल्थ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट नामक अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है

इस संगोष्ठी का आयोजन रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में स्थित द टाइगर कैम्प रिसॉर्ट में किया जाएगा l इस संगोष्ठी में समसामयिक विषयों जैसे ड्रग डिजाइन और डिस्कवरी, स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शोध एवं नवाचार डिजिटल आदि के क्षेत्र में विचार आदान-प्रदान किए जाएंगे l इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दुनिया भर के जाने माने मुख्य वैज्ञानिक माननीय कुलपति किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर सोनिया नित्यानंद, डॉ० वाई के गुप्ता, अमेरिका से प्रोफेसर डॉक्टर गुंडा जॉर्ज, व्लादिमीर पोरोइकोव रशिया, लक्ष्मी कोटरा टोरेंटो, सुभाष बसक डुलुथ, यु० एस० ए०, इंदिरा घोष एक्स० प्रोफ़सर जे० एन० यू०, डी० एस० रावत कुमाऊं यूनिवर्सिटी, प्रोफसर नटराजन त्रिची, ग्रीस से प्रोफेसर एथेना जीरोनीकाकी एवं इंग्लैंड से डॉक्टर आरुनी सक्सेना आदि शामिल रहेगे l इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में तीन दिनों तक अमेरिका रूस जर्मनी मलेशिया इंडोनेशिया ग्रीस बेल्जियम ब्रिटेन स्वीटजरलैंड आदि विभिन्न देशो एवं भारत के कोने-कोने से वैज्ञानिक शिक्षा विद उद्योगपति सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन स्वास्थ्य देखभाल विकास और प्रबंधन कौशल के नए आयामो की समीक्षा करेंगे l संगोष्ठी के संरक्षक जीपर काशीपुर के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सक्सेना हैं अतः जीपर काशीपुर एवं जीएचटीएमएफ के द्वारा आयोजित की जा रही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण और आवश्यकताओं की पूर्ति बेहतर तरीके से करने के लिए लाभकारी होगी