
Share This News!
श्रीराम इंस्टीटयूट में आज वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन के अवसर पर राधे हरि पी० जी० कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री सुदर्शन कुमार जी ने संस्थान के छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया उन्होंने कहा उत्तराखंड के कई युवा प्रतिभाएं देश व विदेश में खेलों के माध्यम से देश व राज्य का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं अतः साथ खेल भी जीवन का अनिवार्य अंग हैं। उन्होंने कहा की अगर मनुष्य के हाथ पांव अगर सही सलामत हों तो वह कुछ भी करने में सक्षम है।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार जी ने सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ क्रीड़ा भी शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। श्रीराम संसथान के कई छात्र-छात्राएं क्रीड़ा क्षेत्र में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।
निदेशक प्रो० (डॉ०) योग राज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल एवं शिक्षा दोनों में व्यक्ति को अच्छा सम्मान मिलता है। आज उत्तराखण्ड के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं आप भी उत्तराखण्ड का नाम खेल व शिक्षा जगत में रोशन करें ये हमारा विश्वास हैं।
प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे अंदर प्रतिस्पर्धा कि भावना को जाग्रत करते हैं जिससे हमें जीवन में अग्रसर रहने कि प्रेरणा प्राप्त होती हैं।
प्रतियोगिताओं की कड़ी में आज क्रिकेट मैच (बालक) में बी० सी० ए० (फोर्थ सेमस्टर) प्रथम तथा बी० सी० ए० (सिक्स्थ सेमस्टर) द्वितीय स्थान पर रहे वही क्रिकेट मैच (बालिका) में बी० बी० ए० प्रथम तथा एम्० बी० ए० द्वितीय स्थान पर रहे। इसके आलावा छात्र-छात्राओं ने चौस, कैरम, बैडमिंटन तथा तबले टेनिस जैसे अन्य खेलों में भी प्रतिभाग किया।
साथ ही संस्थान में प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का छात्र छात्राओं के सम्मुख लाइव प्रसारण किया गया। जिससे छात्र छात्राओं को परीक्षा सम्बन्धी समस्यांओ को हल करने में सहायता प्राप्त होती हैं।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो० (डॉ०) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन विभाग) डॉ० शोवित त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग), विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) श्री रविंद्र कुमार, श्री बलविन्दर सिंह तथा प्रवक्ता गण भी उपस्थित रहे।