
Share This News!
काशीपुर। खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में बी.फार्मा एवं डी फार्मा के छात्रों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2025 का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान बी.फार्मा एवं डी.फार्मा के सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभा किया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने समस्त छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। संस्थान के चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने सभी छात्रों को आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।

साथ ही यह भी बताया कि अगर परिश्रम पूरी लगन से किया जाए तो वह जरुर सफल होता है। संस्थान के निदेशक डॉ कपिल कुमार ने संस्थान के समस्त छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही यह भी बताया कि अगर छात्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों को बताए गए रास्ते पर चलें तो निश्चय ही परीक्षा में सफलता मिलेगी। इस दौरान फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सेन, डी.फार्मा के विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी, जफर, मीना, वैशाली, वसुधा, मनीष, नेहा, अंकित राजपूत, अतुल कुमार, रीना आदि समस्त अध्यापक मौजूद रहे।