Share This News!
काशीपुर: देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगातार लोगों को सावधान करते हुए कोरोना से बचाव की हिदायत दी जा रही है। वहीं, वैक्सीन लगाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी पत्नी के साथ मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई।
साथ ही आमजन को ये संदेश दिया कि कोरोना को कतई भी हल्के में न लें। सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें। मास्क जरूर लगाएं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। क्योंकि कोरोना से जंग अभी जारी है। श्री चीमा ने कहा कि वैक्सीन के बारे में किसी भी तरह से भ्रमित न हों। न ही डरें। वैक्सीन किसी भी दशा में नुकसानदेह नहीं है। विधायक ने कहा कि कुछ लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं लेकिन हमें इस भ्रम से दूर रहकर हर हाल में वैक्सीन लगवानी है तथा दूसरों को भी ऐसा करने को प्रेरित करना है।