April 21, 2025
IMG-20250208-WA0260.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर ।आज यहां एक और शिक्षा के मंदिर चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति द्वारा महापौर दीपक बाली का शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मैं मां सरस्वती के इस मंदिर को प्रणाम करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि जहां कहीं भी गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति को मेरे सहयोग की जरूरत होगी मैं दिन-रात खड़ा नजर आऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस शिक्षा समिति में अभी तीन विद्यालय है लिहाजा आप चौथे विद्यालय की शुरुआत कीजिए जिसमें मैं हर तरह से सहयोग दूंगा। महापौर ने कहा कि विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी की शहर में प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।

दीपक बाली अब उम्मीद का दीपक ही नहीं काशीपुर की जनता का विश्वास बन गए हैं: दीपिका गुड़िया आत्रेय

महाविद्यालय में पहुंचने पर गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया उनकी प्रतिनिधि श्रीमती डॉक्टर दीपिका गुड़ियाआत्रेय चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कीर्ति पंत एवं अनेक गणमान्य लोगों तथा शिक्षा समिति से जुड़े सभी विद्यालयों के स्टाफ एवं बच्चों ने महापौर श्री दीपक बाली उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली का शानदार स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह तथा पौधे देकर सम्मानित किया। डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने श्री बाली के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ कर सुनाया और कहा कि दीपक बाली उम्मीद का दीपक ही नहीं बल्कि काशीपुर की जनता का विश्वास बनकर उभरे हैं। उन्होंने जिस तरह से शपथ लेते ही शहर के विकास के लिए कदम उठाए हैं वह बेहद ही सराहनीय हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा योगेश कुमार जिंदल मनोज जोशी सुशील गुड़िया विमल गुड़िया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया अमित नारंग वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह पार्षद सुरेश सैनी एवं प्रिंस बाली इन्दूमान चेतन अरोरा केके अग्रवाल एडवोकेट पवन बक्शी राजेश पेंटर केवल गंभीर संजय शर्मा गुरबख्श बग्गा शशांक गहतोडी मनोज प्रजापति सरित चतुर्वेदी मनोज जोशी संदीप चतुर्वेदी उमेश जोशी एडवोकेट मुद्रा बाली सतविंदर सिंह अमरीश कुमार एडवोकेट पंकज टंडन पंकज पंत शिव अवतार गुप्ता माजिद अली इकबाल अदीब राजीव परनामी अंकुर शर्मा सुभाष दुबे सहित सैकडो लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा चालियान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page