April 22, 2025
IMG_COM_20250126_1626_53_0091.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां क्षेत्र के दर्जनों शिक्षण संस्थाओं समेत सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों मे तिरंगा शान से लहराया। इस दौरान तमाम स्थानों पर लकूद रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

सुबह सवेरे गणतंत्र दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम ने राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मौजूद लोगों को 76वें गणतंत्र की बधाई देते हुए उन्हें इसकी महत्ता बताई। इसी तरह नगर निगम परिसर, काशीपुर बार एसोसिएशन, न्यायालय परिसर, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्रधिकारी कार्यालय, कोतवाली परिसर के अलावा थाना कुंडा तथा थाना आईटीआई में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उदयराज हिंदू इंटर मीडिएट कॉलेज, जीजीआईसी काशीपुर, राजकीय चिकित्सालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, रेलवे स्टेशन, जीआरपी आरपीएफ, डिजाइन सेंटर, होली एंजल पब्लिक स्कूल, श्रीराम संस्थान, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज, आईएमटी, श्रीराम संस्थान, सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप का इंस्टीटड्दूशंस आदि शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली। वही नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने अपने आज अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम में गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराया। बतादें कि शहर के प्रथम नागरिक मेयर दीपक बाली का आज जन्मदिन भी है और आज ही के दिन पहली बार वह नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुये। जहाँ उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर मेयर दीपक बाली ने शहर की जनता का आभार जताते हुए उनकी उम्मीदों पर ऽरा उतरने का वचन दिया। इससे पूर्व पार्षदों ने मेयर दीपक बाली को शुभकामनाएं देते हुए उनका जन्मदिन भी मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page