
Share This News!
श्रीराम संस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के उपाध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल, सचिव श्री अर्पित अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती नीलम अग्रवाल, निदेशक प्रो० (डॉ०) योगराज सिंह एवं प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर रंगा रंग प्रस्तुति प्रदान कर देश के प्रति समर्पण का भावना को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० (डॉ०) योगराज सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्रवक्ता गणों एवं समस्त देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की उन्होंने उपस्थित सभी श्रोताओं को गणत्रंत्र राष्ट्र की महत्ता को बताते हुए इसे प्राप्त करने में हुए संघर्षों को साझा किया।

संस्थान के प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने कहा कि एक गणतंत्र राष्ट्र बनने के लिए हमारे देश के बुद्धिजीवियों को किस तरह की कठनाइयों से गुजरना पड़ा इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है उन्होंने सभी श्रोताओं के साथ भारत को गणत्रंत्ता प्राप्ति के सभी माध्यमों को साझा किया उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए हमें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल, श्रीमती कमलेश अग्रवाल, सचिव श्री अर्पित अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती नीलम अग्रवाल, निदेशक प्रो० (डॉ०) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा समस्त प्रवक्ता गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।