
Share This News!
काशीपुर नगर निगम चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन गई,यहां भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली जीत का परचम लहराकर महापौर चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को लगभग 4970 मतों से पराजित किया। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को 48760 मत मिले। चुनाव में कांग्रेस के संदीप सहगल को 43790 बसपा मेयर प्रत्याशी हसीन खान को 2610,, सपा के नदीम अख्तर को 918, निर्दलीय अनवर हुसैन को 822, निर्दलीय पूजा रावत को 897 पर संतोष करना पड़ा।

387 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। वही बता दे कि जिस दिन दीपक वाली को भाजपा से टिकट मिला था उस दिन श्री बाली की पत्नी का जन्मदिन था और आज के दिन जब दीपक वाली विजय घोषित हुए हैं तो उनका जन्मदिन है ऐसे में जनता ने दीपक वाली की झोली में यह जीत डालकर उन्हें बर्थडे गिफ्ट दिया है साथ ही एक बार फिर यह साबित हो गया कि काशीपुर भाजपा का वो मजबूत किला है जिसे आसानी से कोई नहीं ढहा सकता।
